कोरोना की मारी महिला ने पार्क में किया ये काम

दो माह का किराया न देने पर एक अकेली महिला को उसके ही मकान मालिक ने घर से बेदखल कर दिया। मुसीबत की मारी महिला को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने नजदीक के पार्क को ही अपना आशियाना बना लिया और गृहस्थी सजा ली. सीमा गुप्ता नाम की यह महिला लोगों के घर पर खाना बनाने का काम करती थी मगर कोरोना संक्रमण के डर से लोगों ने उसे काम करने से मना कर दिया. आय का जरिया बंद होने के बाद उसके सामने जहां रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया तो मकान का किराया चुकाने तक के लाले पड़ गए .जब सीमा ने दो माह का घर का किराया नहीं दिया तो मकान मालिक ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया .मरता क्या न करता महिला ने पार्क को ही अपना घर बना लिया सतना से आदिल खान की रिपोर्ट

(Visited 75 times, 1 visits today)

You might be interested in