बारिश में भीगा सामान तो अप्रवासी मजदूरों का फूटा गुस्सा

घर न जा पाने की दशा में अब प्रवासी मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है बेमौसम बारिश के बीच महाराष्ट्र से आए श्रमिकों का भी गुस्सा फूट पड़ा. लिहाजा वो सतना के नेशनल हाइवे-75 पर बैठ गए. नागपुर से आए इन श्रमिकों को उत्तरप्रदेश जाना है, मगर यूपी सरकार ने इनके लिए अपनी सरहद के दरवाजे खोल नहीं रही है. आधा सैकड़ा मजदूरों को देवलोंद जाना है उनके जाने का भी अब तक व्यवस्था नहीं हो पाई. 25 लोगों को ग्वालियर जाना है। इन्हें भी अबतक निराशा ही हाथ लगी है. ऊपर से जब बारिश हुई तो ये भीग गए और राशन, सामान भी भीगने से नहीं बचा। श्रमिकों के लिए लगाया टेंट बरसाती पानी से तरबतर हो गया। बारिश से बचने के लिए कई श्रमिकों ने बस के नीचे आसरा ले लिया . सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट

(Visited 174 times, 1 visits today)

You might be interested in