मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में बारिश के पांच सिस्टम सक्रिय हैं और पिछले कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। राजधानी भोपाल में अगस्त महीने में बारिश का 2016 का रिकॉर्ड टूट सकता है। अभी तक भोपाल में अगस्त के महीने में लगभग 49 सेमी बारिश हो चुकी है और इस सीजन में कुल 123 सेमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण सैलाब की स्थिति बन सकते है। ऐसा मानसून के पांच सिस्टम के एक्टिव होने के काऱण हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक पांच मानसूनी सिस्टम एक्टिव हैं-
1. मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक
2. उत्तरी ओेडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के क्षेत्र के साथ ही झारखंड के बीच 0.9 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा
3. पूर्वी पश्चिमी सियर जोन 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है जो मध्य भारत से गुजर रहा है
4. 28 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना
5. पूर्वी मध्य अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में 3.1 किमी ऊपर चक्रवाती हवा का घेरा
इन पांच मानसूनी सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश के कई इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, उज्जैन, देवास, इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।