शिवराज सरकार को बने हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए फिर भी सिंधिया समर्थकों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले तुलसी सिलावट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लंबी चौड़ी मांग की है. ये मांग कोरोना काल से जुड़ी हुई है. सिलावट की मांग है कि गरीब, मजदूर और बेसहारा परिवारों को आटा, दाल और चावल उपलब्ध करवाने की मांग की है. बकौल सिलावट लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के गरीब, मजदूर एवं बेसहारा परिवारों को 10 किलो आटा. 5 किलो चावल और दो किलो दाल उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. सिलावट ने इस आशय के निर्देश कमिश्नर्स और कलेक्टर को जारी करने की मांग भी की है.