#Shivraj Singh Chouhan
#KAMAL NATH
#MP
#jyotiraditya scindia
#Sharad pawar
#Congress
बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने के बाद ये तय माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार संकट में है. क्योंकि सिंधिया समर्थक भी अब कमलनाथ सरकार को धोखा दे सकते हैं. सिंधिया कमलनाथ की इस जंग में अब संतों ने मोर्चा संभाल लिया है वो भी कमलनाथ सरकार के पक्ष में. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच अब शंकराचार्य स्वरूपानंद के पीए सुबुधानंद का बयान आया है. आपको बता दें मठ मंदिरों के अध्यक्ष सुबुधानंद महाराज ने सरकार के समर्थन में बयान दिया है. और कहा है कि कमलनाथ सरकार को कोई नहीं गिरा सकता. ये सरकार पूरे पांच साल चलेगी. सुबुधानंद ने ये भी कहा कि कमलनाथ सब संभाल लेंगे. अगर सरकार को गिरना होता तो वो पहले ही गिर जाती. जब विधायकों को ले जाया गया था. सरकार अब तक नहीं गिरी इसका मतलब ये है कि अब सरकार पूरे पांच साल चलेगी.