बेगमगंज में विदिशा रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव और स्थानीय विधायक रामपाल सिंह ने पदयात्रा कर की सभा. और SDM को सौंपा मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री के नाम का ज्ञापन .क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव और स्थानीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत क्षेत्र के में आये और सबसे पहले तुलसीपार पहुंचे और फसल खराब होने के कारण आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. इसके बाद लोहामील तिराहे से सरकार की खिलाफ आदोलन का शंखनांद करते हुए पद यात्रा शुरू की. जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया .कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है. ऐसी सरकार को हमें जड़ से उखाड़ फेंकना है .सभा के बाद जुलूस की शक्ल में तहसील कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम अनिल जैन को सौंपा. न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिर्पोट