देवास में शाजापुर के सहारा इंडिया परिवार पर चल रहे सेबी विवाद का जल्द से जल्द न्याय पूर्वक खत्म करने की मांग को लेकर…देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को ज्ञापन दिया,,, ज्ञापन में बताया गया हें कि सहारा के जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे कारण जमाकरता का विश्वास सहारा से उठते जा रहा है.. पिछले 5 वर्ष से सहारा सेबी विवाद के चलते करोड़ों कार्यकर्ता का भुगतान समय पर नहीं हुआ है। इस कारण कार्यकर्ता परेशान हो रहे हैं,,,, यहां तक कि कई कार्यकर्ताओं ने आत्महत्या जैसे कदम भी उठा रहे है