श्योपुर में गुरुवार की रात 12 बजे से सीजन में पहली बार मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण शिवपुरी हाइबे पर बावन्दा नदी उफान पर आ गई।
बारिश के कारण कूनो, सीप, अहेली, जमूदा, सरारी, मोरडूंगरी और पार्वती नदियां उफान पर आ गईं हैं। शिवपुरी हाइबे पर बावन्दा नदी उफान पर होने के कारण दोनो साईड दूर दूर तक बहनों की लाईन लगी है, इस बीच सेल्फी का दीवाना बीच बहाव में जाकर सेल्फी ले रहा , उधर से भारी वाहन निकले रहे, तो सेल्फी वाला वाहनों के साथ भी सेल्फी ले रहा है अपनी जान को जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहा