महाराष्ट्र से आए मजदूर, महामारी की जांच के इंतजाम नहीं

कोरोना संक्रमण फैलने के बाद महाराष्ट्र शासन द्वारा किये गये लॉक डाउन बंद के बाद महाराष्ट्र में मजदूरी करने गए लोगों वापस अपने शहर सेंधवा और आसपास से लौट रहे हैं,यहां पहुंचने के बाद भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच भी नहीं करवा रहे, पिछले चार-पांच दिनों में महाराष्ट्र राज्य से सेंधवा शहर में बड़ी संख्या में मजदूर पहुचे है, नगर के सुदामा कॉलोनी में 35 लोगों को समझाइश देकर उनकी जांच करवाई गई है ,कई ऐसे लोग है. जिनका लौटने पर स्वास्थ परीक्षण नही हुआ है जो लंबे समय से महाराष्ट्र में रह रहे थे. वही शहर के एक युवक को आज अस्पताल ले जाया गया जिसके परीक्षण के बाद उसे 14 दिन तक घर मे ही एक रूम में रहने और किसी से भी नहीं मिलने की सलाह देकर डॉक्टर द्वारा मॉनिटरिंग करने की बात कही है, पीड़ित को खांसी,सर्दी, गले में दर्द,और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर युवक को अस्पताल ले जाया गया था,.परिजन सुबह 6 बजे पेशेंट को लेकर सिविल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड लेकर पहुंचे थे खांसी सर्दी गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ बताई गई थी जिसके बाद परिजनों की भी जांच की गई. सेंधवा से हेमंथ गर्ग की रिपोर्ट
बाइट-डॉ कनेल बीएमओ सेंधवा सिविल अस्पताल

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in