अग्रवाल महिला मंडल सेंधवा ने लाक डाउन में एसी कि मदद

सेंधवा में कोरोना के खोफ के चलते लाक डाउन में गरीब बेसहारा जरूरतमंद लोग इस समय बड़ी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं, ऐसी परेशानी की आमदनी के सारे रास्ते बंद हो गए है . 2 जून की रोटी को मोहताज इन लोगों के लिए समाजसेवियों द्वारा दिया जाने वाला खाद्यान्न बड़ी राहत की सांस साबित हो रहा है. अग्रवाल महिला मंडल सेंधवा ने हर्ष नगर के कुष्ठ रोगियों के समर्थक परिवारों को खाद्यान्न के रूप में दाल, शकर, आलू, प्याज, चाय ,पत्ती तथा तेल का वितरण घर घर जाकर किया गया गौरतलब है मंडल की ओर से अध्यक्ष श्रीमती चंदा तायल,सचिव विनीता सिंवहल द्वारा हर्ष नगर जाकर सामग्री वितरण किया गया.गौरतलब है कि हर्ष नगर में अधिकांश कुष्ठ रोगी भिक्षावृत्ति या पेंशन के माध्यम से ही अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं .लॉक डाउन के दौरान उनके द्वारा घरों से निकलना मुश्किल है. ऐसे में घर में खाने पीने की समस्या से गुजर रहे परिवारों के लिए सामग्री वितरण करने वाले लोग काफी मददगार साबित हो रहे हैं, सभी परिवारों को खाद्य सामग्री मिलने से सभी परिवार काफी खुश नजर आए.सेंधवा से हेमंत गर्ग कि रिपोर्ट

(Visited 114 times, 1 visits today)

You might be interested in