हार्ट अटैक से शीला दीक्षित का निधन दिल्ली के अस्पताल में हुआ निधन नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शीला दीक्षित का दिल्ली में निधन हो गया है। वे 81 वर्ष की थीं। शीला दीक्षित को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर शनिवार को उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। इसके अलावा वे केरल की राज्यपाल भी रही हैं। शीला दीक्षित पहली ऐसी महिला थीं जिन्होंने लगातार तीन बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला। शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को हुआ था। इनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में हुई। बाद में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन मिरांडा हाउस कालेज से किया। शीला दीक्षित को राजनैतिक और संसदीय कामों का लंबा अनुभव रहा। शीला दीक्षित 1986 से 1989 तक केन्द्र सरकार में मंत्री रहीं। शीला दीक्षित के निधम पर एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित सभी पार्टियों के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।