प्रीवेडिंग शूट तो इन दिनों खासे प्रचलन में है. अब सरकार शुरू करने जा रही है प्री वेडिंग कोर्स भी. और इस कोर्स को शादी लायक हो चुके युवा बिलकुल मजाक में न लें. क्योंकि अगर इस कोर्स की परीक्षा पास करने से चूके. तो सरकार शादी के लिए अयोग्य ठहरा देगी और उसके बाद शादी होना लगभग नामुमकिन होगा. ये कोर्स किया है इडोनेशिया की सरकार ने. सरकार का तर्क है कि शादियों को बचाने और युवाओं को इसकी जिम्मेदारी समझाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. जकार्ता पोस्ट के मुताबिक ये कोर्स 2020 में शुरु होगा और मुफ्त में करवाया जाएगा. इस तीन महीने के कोर्स में युवाओं को शादी के बाद जिंदगी में होने वाले बदलावों के बारे में बताया जाएगा. अपने साथी का ध्यान रखने, बीमारियों से बचने और बच्चों की देखभाल की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उनकी शादी सफल रह सके.