Shahrukh Khan Birthday- शाहरुख खान की ये 5 फिल्में, जिससे बन गए बॉलीवुड के ‘बादशाह’

साल के 11वें महीने का यह दूसरा दिन इतिहास में बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर शाहरूख खान के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. शाहरुख खान आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्मे शाहरूख ने टेलीविजन पर धारावाहिकों के जरिए अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्मों का रूख किया और पहले पर्दे पर दीवाना उनकी पहली फिल्म थी. यूं तो शाहरुख को बॉलीवुड के ‘विलेन’ से लेकर ‘किंग खान’ तक नाम दिया जा चुका है, लेकिन बॉलीवुड के बादशाह वह अपने दमदार एक्टिंग व बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों की वजह से बने. चलिए आपको शाहरुख खान की उन 5 फिल्मों के नाम बताते हैं, जिसके बाद शाहरुख खान बन गए बॉलीवुड के बादशाह …दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है , कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, चक दे इंडिया य़े वो पांच फिल्मे हैं जिन्होंने शाहरुख खान को बादशाह बनाया.

(Visited 84 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT