मध्यप्रदेश के दमोह में एक नशेड़ी युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. शहर के चौराहे पर स्थित मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने से आसपास लोगों की भीड़ उमड़ गई. युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि मोबाइल टावर पर चढ़ने वाला युवक शराबी है, और वह पहले भी शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है. युवक को टावर से उतारने के लिए पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस के पँहुचने के पूर्व उक्त शरारती युवक टावर पर एक झंडा बांधकर नीचे उतर आया और रफूचक्कर हो गया .टावर पर चढ़ने के बाद शराबी युवक ने नीचे एक लोहे की राड भी गिराई जो एक पेड़ से टकराकर नीचे खड़ी कार के चके में जा घुसी गनीमत यह रही कि यह लोहे की रॉड नीचे खेल रहे बच्चो पर नही गिरी अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था . न्यूजलाइवएमपी के लिए दमोह विवेक सेन की रिपोर्ट
बाइट – बज्जू पटेल प्रत्यक्षदर्शी
बाइट – परषोत्तम पन्या कार मालिक