खुद को Sharp Shooter बताने वाले TI को मिली सजा, कर दी थी बड़ी गलती

कोरोना काल में खुद को शार्प शूटर बताना उज्जैन के एक टीआई को भारी पड़ गया. ये टीआई थे महिदपुर थाने में पदस्थ संजय वर्मा. जिन्होंने अपनी शार्प शूटर वाली क्वालिटी क्या बताई उन्हें लाइनअटैच कर दिया गया. दरअसल टीआई वर्मा ने एक पोस्ट लिखा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. नहीं तो इलाज हम करेंगे. मैं एक स्नैप शूटर भी हूं औऱ सिल्वर मेडेलिस्ट भी. मजेदार बात ये है कि खुद वर्मा ने इस पोस्ट को साझा करने की अपील भी की. शेयर होते होते ये अपील एसपी संजय अतुलकर के पास भी पहुंच गए. उन्होंने तुरंत वर्मा को तलह किया और बाद में लाइन अटैच कर दिया.

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in