दिल्ली में गुरूवार को हो रही भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में जल्दी ही इस पर मुहर लग सकती है । शिवराज को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के पीछे पार्टी की लोकसभा को लेकर बडी रणनीति है । दरअसल पार्टी का मानना है कि शिवराज के खिलाफ एंटीइंकम्बेंसी नहीं थी बल्कि व्यक्तिगत रूप से उम्मीदवारों के खिलाफ थी । कही न कही शिवराज के चेहरे के चलते चौथी बार बीजेपी को 109 सीटें हासिल हुई लेकिन सरकार नही बन सकी। बीजेपी शिवराज की इसी सहानभूति को कैश करना चाह रही है। यही वजह है कि पार्टी वापस शिवराज के चेहरे को सामने रखकर लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है।