मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल की छुट्टियां मनाने गोवा गए हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें वो बेहद कूल अंदाज में समंदर किनारे चहलकदमी कर रहे हैं. कैप्शन दिया है सागर की अपनी क्षमता है, पर मानव भी कब थकता है! शिवराज ने ये वीडियो पोस्ट किया उसके बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. खासतौर से जो लोग इस मामा के मुरीद रहे हैं उन्होंने मजेदार अंदाज में अपने मामा को मैसेज भेजे हैं. एक यूजर ने लिखा है वाह मामा आप तो साउथ के हीरो लग रहे हैं. तो अगले ने लिखा वाह मामा अकेले जाने का प्लान बना लिया भांजे को भूल गए. इस तरह के कई अन्य मैसेज भी हैं. किसी को शिवराज तीस साल के लग रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता ने इस पर चुटकी ली है कि शिवराज गोवा में समुद्र मंथन करेंगे.