एमपी: बदमाश कन्हैया गिरफ्तार, पुलिस ने भरे बाजार निकाला जुलूस, कराई उठक-बैठक

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के माफिया मुक्त प्रदेश अभियान के तहत नसरुल्लागंज के नामचीन बदमाश कन्हैया कंजर पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा कार्रवाई की गई . बताया जाता है कि कन्हैया कंजर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं .मंगलवार को नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा नगर में कन्हैया कंजर का जुलूस निकालने के साथ ही डंड भी लगवाई. दरअसल विगत दिनों कन्हैया कंजर द्वारा नसरूल्लागंज निवासी राठौर परिवार पर हमला कर तीन लोगों को गम्भीर से घायल कर दिया था. जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया .वही फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कन्हैया के साथ परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगो पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु की .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
बाइट- एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, नसरूल्लागंज

वाइट मनोज सिह थाना प्रभारी नसरुल्लागंज

#mpnews #budhani #ShivrajSinghChouhan

(Visited 141 times, 1 visits today)

You might be interested in