ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमललाथ हाईकमान के दवाब में एक साथ नजर तो आए पर दुरियां भी साफ नजर आई . इसके अलावा एक और खास बात नजर आई की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कदम कदम पर सीएम कमलनाथ को यह याद दिलाते रहे की वो सिर्फ कांग्रेस नेता नहीं अपितु श्रीमंत हैं. उनके चुनाव हार जाने से उनके रुतबे में कोई फर्क नहीं पड़ता. हाईकमान का संदेश दोनों को मिला लेकिन खुद सीएम कमलनाथ को फोन करके ज्योतिरादित्य सिंधिया को साथ आने के लिए बुलाना पड़ा. इसे ये साफ दो जाता है. की ज्योतिरादित्य सिंधिया समय समय पर सीएम कमलनाथ तो याद दिलाते रहते है. की वो केवल कांग्रेस नेता नही बलकी श्रीमंत भी हैं.