जाति प्रमाण पत्र में धोखाधड़ी को लेकर गुना सांसद केपी यादव पर अब एफआईआर दर्ज हो गई है… अब यदि केपी यादव गिरफ्तार होते हैं तो उन पर मुकदमा भी चलेगा और सजा भी होगी… जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता जाने का खतरा भी मंडरा रहा है.. जिसके बाद गुना से दूसरे सबसे बड़े प्रत्याशी यानि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांसद घोषित किया जा सकता है या फिर गुना सीट के लिए उपचुनाव भी करवाया जा सकता है… लेकिन एक बात तो तय है कि केपी यादव की सदस्यता अब खतरे में दिख रही है… और सिंधिया के पास फिर एक मौका है कि हार के अपमान का बदला सूद समेत लें… ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि सिंधिया अपना खोया हुआ सम्मान फिर से पा पाते हैं या नहीं…