कांग्रेस मे इस्तीफा देने का सिलसिला थम नही रा है,राहुल गांधी पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस्तीफा दे चुके है तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी कड़ी में सिंधिया के गृहनगर ग्वालियर में भी कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और उपाध्यक्षों ने अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इन पदाधिकारियों का कहना है जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के अन्य केन्द्रीय पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनावों में हार के बाद अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर इस्तीफा दिया है, उसी के समर्थन में वे इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफा देने वालो में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुरेन्द्र शर्मा, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी रामबरण सिंह, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुनील शर्मा, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी किशन मुदगल और महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी अर्जुन जाटव शामिल है।