एक टिकट की खातिर अपनी ही पार्टी से बगावत करने वाले संजय निरूपम की नाराजगी की वजह कहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया तो नहीं है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महाराष्ट्र चुनाव का जिम्मा सौंपा गया था. वो महाराष्ट्र चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी का अहम हिस्सा हैं. सूत्रों के मुताबिक संजय निरूपम के करीबियों का आरोप है कि सिंधिया की वजह से निरूपम नाराज है. क्योंकि सिंधिया ने स्क्रीनिंग कमेटी में होने के बावजूद महाराष्ट्र का मिजाज समझने की कोशिश नहीं की. निरूपम का ये भी आरोप है कि बिना प्रत्याशियों को समझे और उनसे मिले बगैर ही सिंधिया ने प्रत्याशी चुने और रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी. यानि निरूपम की नाराजगी की एक बड़ी वजह सिंधिया भी है. अब देखना ये है कि सिंधिया निरूपम के इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.