एमपी पीसीसी के चीफ बनने से ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर चूक गए. कम से कम अटकलें तो यही थीं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात होगी. जिसके बाद बतौर पीसीसी चीफ उनके नाम का ऐलान हो जाएगा. लेकिन इस एक खबर ने हर अटकल पर विराम लगा दिया है. जाहिर है इस खबर से सिंधिया समर्थक भी खासे निराश होंगे. सिंधिया और सिंधिया खेमा दोनों ही पिछले कई दिनों से ये प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश की पॉलिटिक्स में सिंधिया को अहमियत मिल सके. लेकिन हर प्रयास नाकाम हो रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि सिंधिया समर्थित कैबिनेट मंत्री उमंग सिंगार के विवादित बयानों से सोनिया गांधी काफी नाराज हैं. लिहाजा सिंधिया को पहले सोनिया गांधी की नाराजगी भी दूर करनी होगी. हालांकि बैठक टलने की वजह सिर्फ नाराजगी नहीं है. महाराष्ट्र चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी इस मुलाकात के टलने की एक वजह है.