कांग्रेस नेता बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने श्योपुर पहुंचे थे… जहां सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से भी संवाद का कार्यक्रम रखा था… लेकिन खाने को लेकर कार्यकर्ताओं में लूटमार मच गई… और लोग खाने की झपटमारी करने लगे… स्थिति बिगड़ते देख सिंधिया ने वहां से निकलना ही उचित समझा और बीच कार्यक्रम में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया वापस लौट गए… न्यूजलाइवएमपी के लिए श्योपुर से मयंक दुबे की रिपोर्ट