जिले में लगातार तीसरे दिन शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है . तो वही तेज गर्जना के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों ओले गीरे . वही अधिकांश गांवों में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है .बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की फसल बुरी तरह चौपट कर दी. इस ओलावृष्टि से दलहनी फसल मटर,मसूर,चना, अरहर सहित आम, महुआ फूल के बौरो को नुकसान होगा तो वहीं दूसरी तरफ हवाएं चलने और बारिश होने पर बिजली विभाग ने मुख्यालय सहित कई गांव में सप्लाई को बंद कर दिया. सिंगरौली से आशीष तिवारी कि रिपोर्ट