बैंक की कतार में फिर लॉक डाउन का उल्लंघन

सिरोंज नगर में लोकडॉउन का असर हो रहा बेअसर जहा एक जगह प्रशाशन अपने वाहन में बैठ के समझाइश दे रहे है .बही दूसरी ओर बैंक में इस तरह भीड़ इकट्ठी हो रही है. पर प्रशाशन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है. ओर न ही यहां कोई अधिकारी पहुंच रहा है . इस तरह लोकडाउंन का नागरिकों द्वारा पालन नही किया जा रहा .और सिरोंज प्रशासन ने भी इस ओर किसी भी प्रकार का कोई भी ध्यान नही दे रहा है .सिरोंज से संजीव बघेले की रिपोर्ट

(Visited 78 times, 1 visits today)

You might be interested in