जनता जोगी कांग्रेस से निकाले गए बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने अपने निलबंन के बात पहली बार प्रतीक्रिया दी है…….कौशिक ने कहा की आज मैं अजित जोगी को अपना इस्तीफा सौप दूंगा….कांग्रेस के खिलाफ जमकर बयानबाजी करने और जोगी की तारीफ में कसीदे पढ़ने वाले सियाराम के सुर इस दौरान बदले-बदले नजर आए…. और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके द्वारा किये गए कार्यों की जमकर तारीफ की….वहीं सियाराम ने अपने आप को कांग्रेसी विचार धारा से जुड़ा बताया….कांग्रेस पार्टी में वापसी होने पर कौशिक ने कहा कि पीएल पुनिया से उनकी बात हो चुकी है और पुनिया ने उन्हें इंतजार करने को कहा है इसलिये में पूरे 5 साल तक कांग्रेस का कार्य करता रहूंगा
गौरतलब है कि 28 जनवरी को राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के समय कयास लगाए जा रहे थे कि जोगि जनता कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं की कांग्रेस में वापसी हो सकती है…. लेकिन कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते ऐसा ना हो सका….