आज इटारसी में 9 बजकर 30 मिनिट से हसियाकार का सूर्यग्रहण दिखाई दिया,विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने सोलर फिल्टर एवं व्यूअर के जरिये स्कूली बच्चों को सूर्यग्रहण दिखाया,बड़ी सख्य में स्कूली बच्चे खगोलीय घटना को देखने इटारसी के विश्रामगृह पहुँचे. इटारसी में आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई दिया. इस अवसर पर बच्चों के लिये प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,सुबह 8 बजकर 10 मिनिट से सूर्यग्रहण आरंभ हुआ और 9 बजकर 29 मिनिट पर हसियाकार में सूर्यग्रहण दिखाई दिया .बुधवार की रात साढ़े 8 बजे से सभी मन्दिरों के पटो को बंद कर दिया गया था,11 बजकर 03 मिनिट पर सूर्यग्रहण समाप्त हो गया ,उसके बाद मंदिर के पटो को खोला गाया. इटारसी से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
वाईट//राजेश पाराशर विज्ञान शिक्षक इटारसी