महाकवि सुरदास जी के जयंती के अवसर पर आर एसएस के सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह संस्था विकलांगो के प्रति समर्पित संगठन है साथ ही यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर विकलांगों के उत्थान के लिए संकल्पित है। शिविर में रायपुर के जानेमाने अरविंदो नेत्रालय के डॉक्टरों की टीम ने सैंकड़ों नेत्ररोग के मरीजों का जांच कर निशुल्क चश्मा वितरण किया और , नाक कान गला रोग विशेषज्ञों ने भी शिविर में अपनी सेवा दी। इस शिविर में एक मरीज ने अपना देहदान किया,और 10 लोगों ने नेत्रदान किया है।