#Supreme Court of India
#kamal nath
#mp
#bjp
#congress
मध्य प्रदेश का सियासी बवाल अभी तक थमा नहीं है. आज एक बार फिर बहुमत परीक्षण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने अदालत से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की गुहार लगाई है. बुधवार की सुनवाई में SC ने MP विधानसभा स्पीकर पर कड़ा रुख अपनाया और 16 विधायकों के इस्तीफे ना स्वीकारने का कारण पूछा. अदालत से इतर भोपाल और बेंगलुरु में भी MP का सियासी ड्रामा अपने चरम पर है.वहीं, भोपाल में भाजपा ने दिग्विजय सिंह की शिकायत चुनाव आयोग से की. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता विधायकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा के नेता लगातार कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं और बहुमत साबित करने की बात कर रहे हैं