उपचुनाव में सिर्फ एक सीट जीतेगी बीजेपी, Congress के दावे में कितना दम?

मध्यप्रदेश कांग्रेस में पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है. 22 कांग्रेस विधायक पहले ही बीजेपी का हिस्सा बन चुके हैं. उनके अलावा दो सीट विधायकों के निधन से खाली हुईं. यानि 24 सीट पर चुनाव होने थे. इसके बाद प्रद्युम्न लोधी और फिर सुमित्रा देवी कासडेकर बीजेपी में शामिल हो गईं. यानि अब कुल 26 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अभी तो ये भी सुना है कि कुछ और कांग्रेस विधायक बीजेपी का हाथ थामने वाले हैं. इसके बावजूद कांग्रेस ये जाहिर कर रही है कि उसे इन सबकी कोई चिंता नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मुझे जाने वालों की कोई चिंता नहीं है. ऐसे और एकआध चले जाएंगे कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है. मेरे लिए इनका सौदा अब तक चल रहा है. कमलनाथ की बात अपनी जगह है. जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस अभी कुछ और विधायकों को खोने का मन बना चुकी है. हालात ये हैं कि कांग्रेस की संख्या घट कर 90 हो गई है. इसके बावजूद कांग्रेस जीत का दावा कर रही है. कांग्रेस ने एक सर्वे के जरिए दावा किया है कि बीजेपी उपचुनाव मे 25 में से सिर्फ 1 सीट जीत रही है. इसलिए बौखलाई हुई है. और खरीद फरोख्त कर रही है. इसके आगे लिखा है कि याद रखना उपचुनाव में बीजेपी एक से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने भी ट्वीट के लिए इस बात को आगे बढ़ाया है और लिखा की उपचुनाव 24, 25 या 26 जितनी सीटों पर हों बीजेपी के पाप का अंत जरूर होगा. अब कांग्रेस का ये दावा कितना सही है. ये तो उपचुनाव के नतीजे ही बताएंगे.
#surveyonupchunav2020 #bjpwon1seat #upchunav2020 #byelection2020 #byelectioninmp #congresstweet #kamalnath #jitupatwari #mpnews #newslivemp

(Visited 144 times, 1 visits today)

You might be interested in