#caa
#nrc
#npr
#pm modi
#kapil mishra
#aap
#bjp
#tahir hussain
#Delhi Violence
दिल्ली को जलाने दो लोगों का नाम उछल रहा है बीजेपी के कपिल मिश्रा और आप के ताहिर हुसैन. ताहिर पर तो फिलहाल एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. दिल्ली के दुश्मन बने ये दोनों शख्स कभी अच्छे दोस्त रहे हैं. आज भले ही ये दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाने में और दुश्मनी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पर कभी यही कपिल मिश्रा अपने दफ्तर हुसैन के मकान से चलाते थे. चांदबाग के लोगों के मुताबिक जब तक कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी में थे दोनों के संबंध बहुत अच्छे रहे. कपिल मिश्रा को विधायकी दिलाने में हुसैन ने बहुत मेहनत भी की. लेकिन जब कपिल मिश्रा ने आप छोड़ी तो दोनों को बीच भी दूरियां बढ़ गईं. यही वह है कि दिल्ली में तनाव के मामले में दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहे.