टीकमगढ़ में बल्देवगढ़ जहां नगर परिषद द्वारा तमाम विकास के कार्य किए जा रहे हैं. पर कहीं कुछ कार्य इतने निंदनीय हो रहे हैं .कि नगर में चर्चा का विषय बना रहता है . हम बात कर रहे हैं बल्देवगढ़ स्थित सार्वजनिक मुक्तिधाम की जहां पर लाखों रुपए खर्च कर एक मुक्ति भवन बनाया गया जोकि बल्देवगढ़ में सिर्फ एक मात्र ही मुक्तिधाम है .वहां पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने ताला बंद कर दिया है. और जब लोगों शव जलाने के लिए मुक्तिधाम पहुंचें तो वहा के गेट पर ताला लगा हुआ मिला . और घंटों शव को लेकर लोग गेट पर खड़े रहे . लोगो ने बताया की नगर में एकमात्र मुक्तिधाम है . वहां पर नगर के सभी लोग शव जलाने जाते हैं . पर नगर प्रशासन ने वहां पर किसी प्रकार लकड़ियों सुविधाएं नहीं होती और बल्कि ताला लगाकर लोगों को परेशान किया जाता है. टीकमगढ़ से अब्दुल तारिक कि रिपोर्ट