तेंदुआ देखे जाने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
तेंदुए को देखने के लिए लोगों का उमड़ा जनसैलाब दो लोगों को मामूली रूप से किया घायल
पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के जय जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीडीह का है जहां कहीं से अचानक एक तेंदुआ आ गया और 2 लोगों को जख्मी कर दिया घायल लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग को सूचना दी। वहीं तेंदुआ जब एक कमरे में जाकर घुसा तो लोगों ने उस कमरे के दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया। तेंदुए को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। बड़ी मशक्कत करने के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।