ठोको ताली, सिद्धू की निजी यात्रा का बिल पंजाब सरकार ने भरा

कांग्रेस नेता और अभिनेता नवजोत सिंह सिद्धू का लगता विवादों से गहरा नाता है… वो कोई भी काम करते हैं और विवाद उनके सर पर नाचते हैं… अब सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा में नए विवाद ने जन्म ​ले लिया है… सिद्धू ने इस पर्सनल ट्रैवल को सरकारी यात्रा दिखाकर पंजाब सरकार से रकम वसूल की है… आपको बता दें कि इसी सफर में सिद्धू ने पाक आर्मी चीफ से गलबइयां की थीं जिसके बाद पूरे देश में सिद्धू की इज्जत तार—तार हुई थी… सिद्धू की इस यात्रा की जानकारी का खुलासा एक आरटीआई में मिली जानकारी से हुआ… जिसके बाद फिर जिसके बाद बार—बार आए सिद्धू के विवादित बयानों के कारण और इमरान खान से मिलने के कारण सिद्धू को अपना मंत्रीपद गंवाना पड़ा था…. देखना होगा कि भाजपा में मनचाहा पद ​ना मिलने के बाद कांग्रेस में मंत्रीपद पाए सिद्धू इस खुलासे के बाद क्या कमाल करते हैं…

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT