टीकमगढ़ पहुंचे वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने रेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की .देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर जताई चिंता कहा यह देश और प्रदेश के लिये भी गंभीर विषय है . प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरछा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगी . वही साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ धरने पर बैठने पर कहा की देश की जनता उन के खिलाफ बैठ रही है. फिर बृजेन्द्र सिंह राठौर कर्माशन गांव में गौशाला का किया शिलान्यास. और छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में वालीबॉल प्रतियोगिता में की शिरकत . टीकमगढ़ से अब्दुल तारिक की रिपोर्ट
बाईट…बृजेन्द्र सिंह राठौर कैबिनेट मंत्री