कोरबा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि यहां की सरकार में जो जमानती लोग बैठे हैं वह नहीं चाहते की छत्तीसगढ़ के 35 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ मिले इसलिए किसानों की सूची केंद्र को नहीं सौंपी जा रही है। और कहा जा रहा है कि यह चौकीदार सरकार किसानों को कुछ देना नहीं चाहती है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने कोरबा और भाटापारा में आमसभा को संबोधित किया। और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा साथ ही शहीद जवानों के श्रद्धांजलि भी दी।