रायगढ़ के पोरथ में मकर संक्रांति पर्व की खासी धूम देखने को मिल रही है…यहां पर त्रिवेणी संगम में डूबकी लगाने दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए…यहां सूर्योदय के होने के पहले ही लोग डूबकी लगाने पहुंचे वहीं रविवार शाम को महाआरती का आयोजन किया गया….आपको बता दें कि तीर्थस्थल के रूप में पहचान बना चुके पोरथ मेला में पहली बार महाआरती का आयोजन किया गया….जिसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक अपने सपरिवार पहुंचे….यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पोरथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है जिसे साकार करने की उनकी पूरी कोशिश रहेगी…