वरिष्ट पत्रकार दीपक चौरसिया का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दीपक पीएम मोदी के यूएन में दिए भाषण पर लाइव कर रहे हैं. इस बीच वो पाकिस्तान के लिए कुछ ऐसा कहता है जिस पर तमाम हिंदुस्तान को गर्व करेगा लेकिन वहां खड़े पाकिस्तानियों को वो बात नागवार गुजरी. और लाइव के बीच में ही वो पीएम मोदी और भारत के खिलाफ नारे लगाने लगे. बात देश की आनबान शान की थी तो दीपक भी कम नहीं पड़े. लाइव के बीच में ही उन्होंने हिंदुस्तान की खिलाफत करने वाले वो मुंह तोड़ जवाब दिया.
ट्वीटर
इस ट्वीट को अपलोड हुए कुछ ही समय हुआ है. चंद ही घंटे में इस नौ हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और तकरीबन ढाई हजार बार इस पोस्ट को रीट्वीट किया जा चुका है. भारतीय यूजर्स इस दीपक के इस ट्वीट को बहुत पसंद कर रहे हैं और अपने अपने अंदाज में प्रशंसा भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा है.
जब बात देश के सम्मान की तो कोई समझौता नहीं। हमारे अपने राजनैतिक मतभेद/ सहमति हो सकती है ,लेकिन कोई विदेशी हमारे प्रधानमंत्री, हमारे देश के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करे, ये बर्दाश्त नहीं। सही वक़्त पर एकदम माकूल जवाब दिया आपने @DChaurasia2312 सर। बहुत ख़ूब बहुत ख़ूब
एक अन्य यूजर ने लिखा गर्व है सर आप पर, हिंदुस्तान जिंदाबाद.
एक अन्य यूजर का रिप्लाई है. एकदम सही और माकूल जवाब सर … पाकिस्तानियों के लिए ये जानना ज़रूरी है कि कोई भी हिन्दुस्तानी अपने देश के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकता