उज्जैन के मशहूर शांति पैलेस होटल को आज बम से उड़ा दिया गया। यह कोई आतंकी कार्रवाई नहीं थी बल्कि नगर निगम के अमले ने ये कार्रवाई की। दसअसल रिफाटक-नानाखेड़ा रिंगरोड़ स्थित होटल शांति पैलेस के संचालक ने गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं से जमीन लेकर होटल का विस्तार किया था जिसे नगर निगम ने अवैध माना था। कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद निगम पक्ष में फैसला आया और आज होटल के अवैध निर्माण को तोडऩे की कवायद नगर निगम ने शुरूकी। इसके लिए विशेष रूप से इंदौर से विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे को बुलाया गया था जिन्हों ने अपनी टीम के साथ होटल की बिल्डिंग में विस्फोटक लगाए और होटल को उड़ा दिया। आप भी देखिए कैसे एक आलीशान होटल कुछ ही पलों में टुकडे टुकड़े होकर बिखर गया