उज्जैन के महाकाल नगर में बारिश के चलते जर्जर मकान गिर गया। यह घटना सुबह 6 बजे की इस मकान को पहले ही खाली कराया जा चुका था यह मकान
बेगम बाग क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में था । नगर निगम ने शाम को ही नोटिस लगा दिया था प्रशासन पहले भी मकान को खाली कराने की कार्यवाही कर चुका था किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई है बताया जा रहा है की मकान में लाखो का सामान रखा था