कानपुर शूटआउट के मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने महाकालेश्वर मंदिर की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है .विकास दुबे के मध्य प्रदेश के शहडोल और ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ कनेक्शन सामने आए थे। यूपी पुलिस इस मामले में जांच करने यहां पहुंची भी थी, लेकिन किसी को यह यकीन नहीं था कि वो उज्जैन में मिलेगा
#UP Gangster Vikas Dubey
#On The Run, Arrested At Madhya Pradesh Temple
#Kanpur Encounter Case Live News:
#Gangster Vikas Dubey arrested from Ujjain