विदिशा में हरे भरे और घने वन क्षेत्र के लिए जाने वाला लटेरी का जंगल आज अवैध कटाई और अवैध अतिक्रमण का शिकार हो रहे है और वनों की रक्षा करने वाले ही भक्षक बने बैठे हैं मामला लटेरी के उत्तर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले आडापानी बीट का है जहां बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है लेकिन विभाग को अभी तक इस मामले की भनक तक नहीं है या फिर जानबूझकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है वनरक्षक भी इस अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं जब बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तब लटेरी रेंजर बीएल समर को इस बात की भनक लगी और जल्द बाजी में मामूली सी कार्रवाई कर अपने कर्तव्य खाना पूर्ति की।