विदिशा कृषि उपज मंडी में लंबे अर्से से गेहूं की तुलाई के दौरान नीचे गिरे गेहूं को झाड़ कर इकट्ठा करने वाली महिलाओं ने एक शिकायत कलेक्ट्रेट में की है. उनका कहना है कि वे वर्षों से इस काम को कर रही है. जो दाने उन्हें मिलते हैं उसका आधा हिस्सा मंडी के गणेश मंदिर में देती है .और आदेश से अपने परिवार गुजर-बसर करती है. अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें इस काम से हटा दिया है. जो गलत है और हमारी जगह अन्य महिलाओं को काम पर रखा है .हमारा रोजगार छीना है कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत कि है . विदिशा से राहुल नाम देव कि रिपोर्ट