विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सीएम बघेल ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 2 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ को कुपोषण से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत कुपोषण और एनीमिया से पीड़ितों को रोज़ाना मुफ्त पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा। सीएम बघेल नेआगामी 3 सालों में छत्तीसगढ़ को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने कोंडागांव में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में प्री-मैट्रिक छात्रावास के छात्रों की छात्रवृत्ति 700 रूपए से बढ़ाकर एक हजार करने, कॉलेज में सीट बढ़ाने की घोषणा की। वहीं मांझी, चालकियों का नाम जो छूट गए हैं उनके बारे में कैबिनेट में निर्णय लिए जाने की बात कही है। इस मौके पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बस्तर सांसद दीपक बैज, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।