जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवार को आर्थीक रूप से मदद करने के लिए बिलासपुर जिले के तखतपुर के व्यापारी संघ ने एक अनोखी पहल की है…… व्यापारी संघ ने फैसला किया है की वे अपनी एक दिन की कमाई शहीदों के परिवारों को देंगे ….इस पहल में स्थानीय लोगो और अन्य दुकानदारो ने भी समर्थन मिल रहा है …. वहीं व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप तोलानी ने कहा की पुलवामा की घटना ने हम सभी को झंझोर कर रख दिया था! ऐसे दुःख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए नगर के सभी व्यापारियों ने दूकान बंद करने के बजाए एक दिन की कमाई को शहीदों के परिवार को देने का फैसला लिया था! ….साथ व्यापारीयों ने कमाई का कलेक्शन दूकान में घुमघुम कर किया……. जिसमे करीब 41 हजार रुपए कलेक्ट किए गए ………..जो की बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से सम्बंधित परिवार तक पहुंचाए जाएगें…..व्यापारीयों की इस अनोखी पहल कों सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारीयों ने भी सलाम किया और कहा की यह शहीदों के प्रति यह सच्ची श्रधंजलि है…..