सुषमा स्वराज ने अपनी जिंदगी के आखिरी ट्वीट में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। इस ट्वीट में सुषमा ने लिखा – प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। इस ट्वीट से जाहिर होता है कि मानो सुषमा को जम्म-कश्मीर से धारा 370 हटने का ही इंतज़ार था। इसके बाद उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा पूरी होती ही दुनिया से विदाई ले ली।