प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किए हैं जिसमें वे एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। मोदी के साथ इस बच्चे की फोटो को देखकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं कि ये बच्चा कौन है। नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। उन्होंने इसके साथ लिखा- आज संसद में मुझसे मिलने के लिए एक बेहद खास दोस्त आया था। दरअसल ये बच्चा बीजेपी के राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया का पोती है। सत्यनारायण जटिया मंगलवार को अपने बेटे राजकुमार, बहू और पोती के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे थे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बच्ची को गोद में लेकर लाड़ किया और हल्के-फुल्के अंदाज में दुलारते हुए कहा- बड़े होकर सांसद बनना और अपने दादा की तरह दिल्ली आना। मोदी ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए लेकिन इसके बाद इस फोटो को लेकर मीम बनने भी शुरू हो गए।