xminister jeetu patwari देंगे शिवराज का साथ, क्या kamalnath को दिया धोखा?

अब तक कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने शिवराज का साथ देने का फैसला किया है , इस बात का ऐलान जीतू पटवारी ने ट्विटर के जरिए किया है, जिसके बाद से सियासी हलकों में यह खबर है कि क्या जीतू पटवारी भी शिवराज के साथ हो गए हैं, दरअसल पटवारी ने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते शिवराज का साथ देने का फैसला किया है, पटवारी ने इस आशय के दो अलग-अलग ट्वीट किए हैं, जिसमें से एक में ऐलान किया है कि वह अपने 2 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं ताकि कोरोनावायरस लोगों की मदद हो सके, इसके अलावा एक अन्य ट्वीट के जरिए पटवारी ने लिखा है कि वो 1000000 रुपए अपने विधायक निधि से दे रहे हैं , ताकि डॉक्टर और नर्स के लिए प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट खरीदे जा सके, अपने इस प्लान से पटवारी ने साबित कर दिया कि वह इस आपदा के समय में सरकार के साथ हैं,

(Visited 110 times, 1 visits today)

You might be interested in