कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब यादव समाज की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. और इसकी वजह है बीजेपी सांसद केपी यादव. आपको पिछला घटनाक्रम तो याद ही होगा. पिछले दिनों खबरें थीं कि सांसद केपी यादव का पद खतरे में है क्योंकि उन्होंने अलग अलग जगह अपनी आय को लेकर अलग अलग जानकारी दी थीं. और उन पर एफआईआर दर्ज हुई थी. यादव समाज का मानना है कि गुना शिवपुरी में बीजेपी की जीत से कांग्रेस के धक्का लगा है. इसलिए साजिशन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यादव समाज की ये नाराजगी सीधे सीधे सिंधिया के ही खिलाफ थी. समाज का मानना है कि ये सारी कार्रवाई सिंधिया के इशारे पर ही हुई थी. हालांकि अब अदालत से केपी यादव को राहत मिल चुकी है. लेकिन यादव समाज की नाराजगी फिलहाल खत्म नहीं हुई है.